संभल, अगस्त 2 -- जनपद में यूरिया खाद की भारी किल्लत ने किसान परेशान हैं। शुक्रवार को संभल के नवीन मंडी समिति स्थित इफ्को सेंटर पर हजारों किसान खाद लेने पहुंचे, लेकिन उनमें से सिर्फ 290 किसानों को ही खाद मिल सकी। बाकी किसान घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ लौटने को मजबूर हो गए। इसके अलावा जनपद में अन्य स्थानों पर इसी तरह किसानों की भीड़ देखी गई। नवीन मंडी समिति संभल स्थिति इफ्को सेंटर पर भोर से ही किसान यूरिया खाद के लिए पहुंचना शुरू हो गए। जैसे-जैसे दिन चढ़ा किसानों की संख्या बढ़ती गई। सेंटर खुलने तक हजारों किसान लाइन में लग चुके थे। इफ्को सेंटर के कर्मचारियों ने केवल 320 किसानों को टोकन दिया। जिनमें से 290 किसानों को खाद उपलब्ध कराई गई। कई किसान सुबह से बिना कुछ खाए-पिए लाइन में लगे रहे। उमस भरी गर्मी, बारिश और भीड़भाड़ में खड़े रह...