बेगुसराय, अप्रैल 9 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान टीम। प्राकृतिक आपदा के लिहाज से बुधवार बेगूसराय जिले के लिए काला दिन के रूप में याद किया जाएगा। स्याह दिन इसलिए कि आकाशीय बिजली गिरने से जिलेभर में एक किशोरी समेत पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य जख्मी हो गये। कुछ घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कुछ का निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है। ठनका की चपेट में आने से मौत के बाद परिजनों से लेकर रिश्तेदारों व इष्ट मित्रों में कोहराम मच गया। विभिन्न थाना की पुलिस ने शव को कब्जे लिया। उसके बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मुफस्सिल थाना के सूजा गांव में जोर की आवाज के साथ ठनका गिरने से 50 वर्षीय पंकज महतो की मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर...