संभल, जुलाई 19 -- सावन के पवित्र महीने में शिवभक्तों की आस्था से सड़कों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने रुट डायवर्जन व्यवस्था लागू की है। जिले में शनिवार सुबह आठ बजे से 10 प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। भारी और व्यवसायिक वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाएगा और आवश्यकता होने पर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर रोका भी जा सकेगा। सावन महीने का दूसरा सोमवार 21 जुलाई को और महाशिवरात्रि पर्व 23 जुलाई को है। हरिद्वार व ब्रजघाट समेत अन्य गंगाघाटों से कांवड़ व गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्तों को दिक्कत नहीं हो, इसके लिए शनिवार सुबह आठ बजे से डायवर्जन व्यवस्था लागू की जाएगी, जोकि 23 जुलाई की शाम महाशिवरात्रि पर्व संपन्न होने तक लागू रहेगी। यातायात प्रभारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि कांवड़ मार्गों पर डयूटियां लगा दी गई...