रांची, नवम्बर 22 -- खूंटी, संवाददाता। उपायुक्त आर. रॉनिटा के निर्देशानुसार "सेवा का अधिकार सप्ताह" के तहत रविवार को खूंटी जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। रविवार को खूंटी प्रखंड के लांदुप एवं मारंगहादा पंचायत, कर्रा प्रखंड के लोधमा एवं कुदलुम, मुरहू प्रखंड के दिगड़ी तथा कुड़ापुर्ती, अड़की प्रखंड अंतर्गत अड़की तथा सिंदरी, तोरपा प्रखंड के तपकरा एवं फटका सहित नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड 4 अंतर्गत गांधी चौक दतिया, वार्ड 5 अंतर्गत सामुदायिक भवन महुवा टोली तथा वार्ड 6 अंतर्गत सामुदायिक भवन हुटुबदाग में सेवा शिविर का आयोजन होगा। शिविरों में प्रमाण पत्र निर्माण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भूमि संबंधित कार्य और अन्य सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे तथा कई से...