नैनीताल, सितम्बर 15 -- नैनीताल। जिले के सभी विकास खंडों में आज यानि मंगलवार को विशेष बहुउद्देश्यीय शिविर लगाए जाएंगे। जिनमें लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। सीडीओ अनामिका ने बताया कि बेतालघाट में शिविर राइंका जितुवापीपल, भीमताल में राइंका अमिया, धारी में ग्राम पंचायत मज्यूली, हल्द्वानी में राइंका लामाचौड़, कोटाबाग में राउमावि चांदपुर, ओखलकांडा में ग्राम पंचायत खनस्यू, रामगढ़ में राइंका नथुवाखान, रामनगर में राप्रावि पंचायत हिम्मतपुर डोटियाल में लगाया जाएगा। जहां विभिन्न विभागों के स्टॉलों के माध्यम से लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...