मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरनगर। बुधवार को जिलेभर में पौधरोपण अभियान को लेकर वन विभाग सहित सभी सरकारी विभागों ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। इस बार पौधारोपण अभियान की थीम पूरी तरह भारतीय परिवेश पर रखा गया है। ऐसे में जनपद मुजफ्फरनगर के धरा को हरा भरा करने के लिए 29.24 लाख औषधीय व फलदार पौध रोपित किए जाएंगे। पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पौधरोपण अभियान इस बार जुलाई के द्वितीय सप्ताह से शुरू होगा। जिला वन अधिकारी कन्हैया पटेल ने बताया कि इस बार वृहद पौधरोपण अभियान के तहत 29.24 लाख औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। इनमें मुख्य रूप से सहजन, नीम व पीपल के साथ ही फलदार पौधे होंगे। इसके लिए उद्यान विभाग, कृष...