संभल, नवम्बर 5 -- संभल। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज 5.0) के अंतर्गत मंगलवार को जनपद में विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जनपद के सभी थानों की महिला पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चौपाल लगाकर बालिकाओं को आत्मरक्षा, महिला अधिकारों तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। महिला पुलिसकर्मियों ने महिला सशक्तिकरण के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने के लिए बाजारों, चौराहों, स्कूल-कॉलेजों व धार्मिक स्थलों पर पंपलेट बांटकर लोगों को विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, उज्जवला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आयुष्मान योजना, वन स्टॉप सेंटर आदि से अवगत कराया। महिलाओं और बालिकाओं से सीधे संवाद कर पुलिस ने उन्हें आत्मविश...