नवादा, अगस्त 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले भर में अब तक बारिश की स्थिति काफी अच्छी है। सामान्यत: खरीफ सीजन को लेकर जुलाई और अगस्त माह काफी महत्वपूर्ण होते हैं। इन दोनों महीनों में वर्तमान तक वर्षापात की स्थिति औसत वर्षापात से भी बेहतर है। जुलाई माह में औसत वर्षापात 261.60 एमएम के विरुद्ध 320.7 एमएम बारिश हुई थी। यह सिर्फ जुलाई माह में औसत वर्षापात से 59.1 एमएम बारिश अधिक रही थी। जबकि अगस्त माह में औसत वर्षापात 249.90 एमएम के विरुद्ध अब तक 220.2 एमएम बारिश जिले भर में हो चुकी है। इस प्रकार, खरीफ सीजन से जुड़े बारिश के दो महीनों में अब तक समग्र रूप से कुल 540.9 एमएम बारिश हो चुकी है। कायदे से जुलाई और अगस्त महीने का औसत वर्षापात 511.5 एमएम बारिश है। इस प्रकार, नवादा जिले में अब तक 29.4 एमएम अधिक वर्षापात हो चुकी है। अच्छी बात यह ...