बेगुसराय, नवम्बर 13 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों में अंतरराष्ट्रीय मधुमेह दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए सदर अस्पताल की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। सदर अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क जांच-सह-चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया जा रहा है। इसमें डायबिटिज से पीड़ितों की जांच से लेकर दवाई मुफ्त में दी जाएगी। आमलोगों में जागरूकता के लिए जगह-जगह बैनर व पोस्टर भी लगाये गये हैं। इसमें अधिक से अधिक लोगों को जिन्हें लगता है कि उन्हें डायबिटिज की संभावना है तो वे शिविर में आकर अपनी जांच करा सकते हैं। उच्च रक्तचाप की भी जांच होगी। साथ ही दवाई भी ले सकते हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से सिविल सर्जन को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि सदर अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों में 14 से 21 नवंबर तक अंतर राष्ट्...