संभल, नवम्बर 19 -- संभल। जनपद के किसानों के खातों में बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त पहुंचेगी। दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर से किस्त जारी करने का लाइव प्रसारण करेंगे। इस बार 3.39 लाख किसानों को योजना का लाभ मिलेगा। उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह किस्त किसानों की आर्थिक मजबूती से सीधा संबंध रखती है और विभाग ने सभी पात्र किसानों का डेटा समय से अपडेट कर दिया है। हालांकि विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अप्रैल महीने में मिलने वाली किस्त केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिन्होंने समय पर अपनी फार्मर आईडी बनवा ली है। अभी भी कई किसान आईडी बनवाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं, जबकि भविष्य में इस...