गोपालगंज, जुलाई 19 -- दुर्घटनाओं से सुरक्षा के उद्देश्य से विभाग कर रहा है कार्रवाई सड़क पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार व प्रशासन है गंभीर पंचदेवरी, एक संवाददाता । छात्रों की सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षा करने के उद्देश्य से जिलेभर के स्कूलों के आसपास अब सेफ स्कूल जोन बनाए जाएंगे। इस दिशा में परिवहन विभाग ने सभी जिला पदाधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में जिला सड़क सुरक्षा परिषद को अधिक प्रभावशाली बनाने और उसकी कार्यप्रणाली की समीक्षा के लिए एक विशेष पोर्टल विकसित करने का निर्णय लिया गया था। इसी बैठक में बच्चों की सुरक्षा को लेकर 'सेव लाइफ फाउंडेशन की अनुशंसा के अनुरूप स्कूलों के पास सेफ स्कूल जोन विकसित करने की आवश्यकता...