रामपुर, नवम्बर 27 -- संविधान दिवस पर जिले के विभिन्न स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर-सुंदर प्रस्तुति देकर संविधान की महत्व के बारे में दर्शाया गया। बुधवार को नगर के हाइवे हेरिटेज चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में स्कूल प्रबंधक मनोज कुमार पांडे, प्रधानाचार्या डॉ रीना दुबे और कोऑर्डिनेटर एल आर कुशवाहा द्वारा सामूहिक रूप से माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इसके अलावा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूस्तमनगर छपर्रा में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा ने छात्र छात्राओं को संविधान दिवस के इतिहास और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राजकीय महाविद्यालय रजा नगर स्वार में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता व...