अररिया, दिसम्बर 1 -- अररिया, निज प्रतिनिधि बिहार राज्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ के आह्वान पर जिले भर के सभी बीसीओ एक दिसंबर सोमवार यानी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। इसको लेकर बीसीओ संघ से जुड़े लोगों ने जिला सहकारिता कार्यालय परिसर में बैठक कर हड़ताल की सफलता रणनीति तय की। सहकारिता प्रसार पदधिकारी के हड़ताल पर चले जाने से जिले में सरकारी समर्थन मूल्य पर धान की खरीद प्रभावित हो सकती है। इसके अलावा दूसरे विभागीय कार्य पर भी इसका असर पड़ेगा। सहकारिता प्रसार पदधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार, जिला मंत्री हिमांशु प्रकाश झा समेत जय शंकर झा आदि ने बताया कि बार-बार आवाज उठाने के बावजूद उन लोगों की मांगों को पूरा करने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। बताया कि उन लोगों की मुख्य मांगों में धान खरीदारी में निर्दोष सहकारिता ...