पीलीभीत, सितम्बर 22 -- पीलीभीत। उल्लास नव साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को जिले के दो सौ परीक्षा केंद्रों पर 15 वर्ष से ऊपर की आयु के निरक्षरों की साक्षरता परीक्षा कराई गई। जिसमें बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। सुबह दस बजे से परीक्षा शुरू हो गई। जिले के परिषदीय स्कूलों में से ही परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने ब्लॉक को नव साक्षरता परीक्षा का निरीक्षण भी किया। परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापको ने परीक्षा कराई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि जिले में करीब दो हजार निरक्षरों ने नव साक्षरता परीक्षा दी। बिलसंडा के खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य ने प्राथमिक स्कूल बुधौली के परीक्षा केंद्र, कंपोजिट स्कूल नौगवां संतोष , धनिगवां , सहित कई परीक्षा केदो का निरीक्षण कर साक्षरता परीक्ष...