संभल, मार्च 9 -- जिलेभर के थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने हयातनगर और धनारी थाना पहुंचकर फरियादियों की शिकायतों को सुना। असमोली थाने में एएसपी श्रीश्चंद्र ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। यहां छह लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे, जिसमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। थाना प्रभारी राजीव मलिक भी मौजूद रहे। सदर कोतवाली में राजस्व संबंधी तीन शिकायत आईं। कोतवाली में सीओ अनुज चौधरी और कोतवाल अनुज तोमर ने शिकायत सुनीं। नखासा थाने में थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने शिकायत सुनीं। यहां दो शिकायत आईं और निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। हयातनगर थाने में एसपी ने शिकायत सुनीं, यहां दो शिकायत आईं जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।हजरतनगर गढ़ी थाने में थानाध्यक्ष मनोज वर्...