धनबाद, जुलाई 6 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ ने शनिवार को राज्यव्यापी आंदोलन के तहत काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। धनबाद समेत राज्य के सभी एमपीडब्ल्यू इस आंदोलन में शामिल हैं। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के स्थायी समायोजन से जुड़ी संचिका पर वित्त विभाग की आपत्तियों का निस्तारण कर इसे मंत्रिपरिषद से शीघ्र पारित किया जाए। साथ ही समायोजन संचिका की डीलिंग कर रहे क्लर्क की प्रतिनियुक्ति भी समाप्त करने की मांग की गई है। संघ ने श्रावणी मेला 2016 से 2024 तक के बकाया टीए-डीए भुगतान और भविष्य में पूर्व की भांति ड्यूटी से पूर्व भुगतान की भी मांग की है। आंदोलन की तय रूपरेखा के अनुसार 6 जुलाई तक कर्मी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। 7 और 8 जुलाई को तख्ती के साथ विरोध प्रदर्शन करें...