बांका, जून 21 -- चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि सुईया थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ के समीप मुख्य सड़क पर बुधवार को दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। सीएसपी संचालक इंद्रदेव यादव (ग्राम लेटवा निवासी) से हथियार का भय दिखाकर 50 हजार रुपये की नकदी लूट ली गई। जबकि देर रात संचालक ने ढेड़ लाख की लूट की बात बताई गई थी। घटना को लेकर शुक्रवार को पीड़ित इंद्रदेव यादव ने सुईया थाना में लिखित आवेदन दिया, जिसके आधार पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि पीड़ित से विस्तृत पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि बाइक सवार सशस्त्र अपराधियों ने उसे निशाना बनाया और रुपये लूटकर फरार हो गए।थानाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही घटना में शामिल लुटेरों क...