बांका, जुलाई 15 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। श्रावणी मेले के दौरान सुल्तानगंज से बाबाधाम की यात्रा पर निकले एक कांवरिया रविवार की शाम को जिलेबिया मोड़ पहाड़ के पास एक ऑटो की चपेट में आकर जख्मी हो गए। जख्मी कांवरिया दिल्ली के असालतपुर निवासी 65 वर्षीय सुरेंद्र पासवान बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार सुरेंद्र पासवान कांवर यात्रा के दौरान बेलहर-कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित जिलेबिया मोड़ पहाड़ के पास कुछ समय के लिए विश्राम कर रहे थे और सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान पास में खड़ा एक ऑटो चालक ऑटो को बैक गियर में मोड़ रहा था। रास्ते में ढलान होने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कांवरिया को टक्कर मार दी। जिससे कांवरिया सुरेंद्र पासवान सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को ईलाज के लिए रेफरल अस्पत...