चक्रधरपुर, अगस्त 1 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के होयोहातु पंचायत के जिलिंगबुरु (पैदमपुर) नीचे टोला में 900 मीटर कच्ची सड़कमें कई दिनों की बारिश से कीचड़ भर गया था। जिससे यहां के ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रहा था। गांव में होयोहातु पंचायत के मुखिया रघुनाथ गुंदुवा के रहने के बावजूद सड़क की स्थिति बेहाल है। सड़क मरम्मति कार्य को लेकर कई महीनों में ग्रामसभा पंजी पर अंकित किया गया है। सरकारी विभाग को भी समस्याओं से अवगत किया जा चुका है। इसके बावजूद भी सड़क का मरम्मत कार्य नहीं हो रहा हैं। जिससे ग्रामीण परेशान है। गुरुवार को ग्रामीण युवाओं ने परेशानी को देखते हुए श्रमदान कर कीचड़ एवं गड्ढों में नदी का बालू, पत्थर डालकर उसे चलने लायक मरम्मत किया। ग्रामीणों ने बताया कि विधायक सुखराम उरांव से मुलाकात कर जल्द से जल्द समस्या के समधान की म...