बिहारशरीफ, मई 5 -- जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक कल प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में होगी बैठक, विकास कार्यों पर ली जायेगी सदस्यों से राय बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिले में निचले स्तर पर विकास कार्यों को धरातल उतारने के लिए जिला 20 सूत्री के सदस्यों से राय ली जायेगी। इसी को लेकर 7 मई को जिला 20 सूत्री क्रियान्वन समिति की बैठक बुलायी गयी है। प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हरदेव भवन में बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में भाग लेने के लिए सदस्यों को सूचना जारी कर दी गयी है। 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष प्रभारी मंत्री है समिति के सदस्य सचिव डीएम होते हैं। जबकि, उपाध्यक्ष-जदयू के जिलाध्यक्ष मो. मशरूर अहमद जुबैरी उर्फ अरशद व भाजपा के जिलाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद हैं। सदस्यों में नदीम जफर उर्फ गुलरेज अंसारी, नवीन म...