धनबाद, मई 30 -- धनबाद जिला 20 सूत्री कमेटी के सदस्यों तथा प्रखंड कमेटी के अध्यक्षों की बैठक शनिवार को मिश्रित भवन स्थिति 20 सूत्री जिला कार्यालय में होगी। 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जिलेभर में बिजली की समस्या के लोग परेशान हैं। अंचल कार्यालयों में दाखिल-खारिज के सैकड़ों मामले लंबित हैं। साफ-सफाई भी नहीं हो रही है। सड़कों की स्थिति खराब है। ऐसे में व्यवस्था में सुधार जरूरी है। बैठक में समस्या समाधान की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक दिन के 11.30 बजे से होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...