उरई, फरवरी 19 -- उरई, संवाददाता। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जालौन से गई होमगार्ड कंपनी द्रारा सकुशल चुनाव संपन्न करने पर दिल्ली विशेष पुलिस आयुक्त ने जिला कमांडेंट व नोडल अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। पांच फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न करने के लिए जालौन से होमगार्ड की 13 कंपनी भेजी गई थी। दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए लगाया गया था। जिसमें जालौन, ललितपुर, झांसी, कानपुर देहात सहित होमगार्ड की कंपनियां दिल्ली के भेजी गई थी जिसमें नोडल अधिकारी के तौर पर जिला कमांडेंट राजेश कुमार सिंह को नियुक्त कर दिल्ली रवाना किया गया था। वहीं विशेष पुलिस आयुक्त दिल्ली पुलिस देवेश चंद श्रीवास्तव ने नोडल अधिकारी राजेश कुमार सिंह को दिल्ली में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करने में दिल्ली पुलिस के साथ सहयोग दे...