बांका, अक्टूबर 9 -- बांका, वरीय संवाददाता। बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर जिला हेल्पलाइन सह नियंत्रण कक्ष कोषांग एवं मीडिया कोषांग का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम दोनों कोषांगों में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों से मुलाकात की तथा उनके कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने हेल्पलाइन कोषांग में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए सभी पंजियों का समयानुसार संधारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हेल्पलाइन कोषांग तीन शिफ्टों में कार्यरत रहेगा, ताकि निर्वाचन संबंधी किसी भी शिकायत या जानकारी हेतु मतदाता 24x7 हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क कर सकें। उन्हो...