लातेहार, मई 18 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला स्टेडियम में एक दिवसीय भर्ती कैंप 19 मई को आयोजित की गई हैं। बेरोजगार युवक व युवतियों की निजी क्षेत्र के कंपनी, प्रतिष्ठान व अन्य संस्थानों में रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला नियोजन कार्यालय, लातेहार के द्वारा एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन आगामी 19 मई को पूर्वाह्न 10:00 बजे से 3:30 बजे अपराह्न तक जिला खेल स्टेडियम, लातेहार परिसर में आयोजित किया जायेगा। इस भर्ती कैंप में कई पदों हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि अन्य कंपनी व संस्थानों से भी लगातार सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक विभिन्न पदों हेतु रिक्तियां प्राप्त हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...