बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- जिला स्वीप आइकॉन डॉ. मानव दे रहे घर-घर दस्तक मतदाता सूची के सत्यापन के लिए लोगों को कर रहे जागरूक फोटो : हिलसा वोट : हिलसा में रविवार को लोगों को मतदाता सूची के सत्यापन की जानकारी देते जिला स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। मतदाता सूची के सत्यापन से न केवल प्रदेश के वैध वोटरों की जानकारी मिल जाएगी, बल्कि ये भी पता चल जाएगा कि कहीं अवैध व्यक्ति तो मतदाता नहीं बना हुआ है। मतदाता सत्यापन का काम पूरी तरह संवैधानिक और निष्पक्ष चुनाव की बुनियादी शर्त है। आप सभी चुनाव आयोग के इस अभियान का हिस्सा बनिये और देश के लोकतंत्र को सशक्त बनाइये। हिलसा में रविवार को जिला स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने मतदान केंद्र संख्या 145 के वोटरों को जागरूक करते हुए उन्हें सत्यापन के बारे में बताया। उन्होंने मतदा...