गोड्डा, जुलाई 19 -- गोड्डा। समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय ,भवन का रंगरोगन ,मरम्मती तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से चारदीवारी निर्माण कार्य कराने,सभी स्थायी,संविदा,अनुबंध कर्मियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने ,जिला स्तरीय गठित स्वास्थ्य दल को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों ,उपकेंद्रों का नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण करने, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने,स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित 62 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से चारदीवारी का निर्माण करने,आयुष्मान आरोग्य मंदिर मे पदस्थापित कर्मियों सीएचओ, एएनएम ...