गौरीगंज, अगस्त 13 -- अमेठी। संवाददाता बुधवार को जिलाधिकारी संजय चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक की। उन्होंने समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग को सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ संचालित किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने कहा कि विशेष प्रयासों के माध्यम से प्रगति में सुधार लाया जाए। सभी स्वास्थ्य योजनाओं का क्रियान्वयन इस प्रकार किया जाए कि अधिक से अधिक जनसामान्य को इसका लाभ प्राप्त हो। उन्होंने अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने, संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने, जननी सुरक्षा योजना, नवजात शिशु टीकाकरण, आशा भुगतान एवं रिपोर्टिंग, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग...