किशनगंज, अगस्त 13 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ के आह्वान पर जिले के आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलिटेटर मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय (डीएचएस) परिसर में प्रदर्शन किया। ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में जुटे आशा कार्यकर्ता सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सामने से जुलूस रैली की शक्ल में डे मार्केट होते हुए जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय परिसर में पहुंच कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए नौ सूत्री मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार आशा कार्यकर्ताओं पर काम का बोझ बढ़ा कर शोषण कर रही है। तकनीकी काम करने में आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलिटेटर से तकनीक कार्य लिया जा रहा है। उसके अलावा ग्रामीम क्षेत्र स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को शतप्रतिशत उतारने में आशा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका ...