साहिबगंज, दिसम्बर 11 -- साहिबगंज। जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार में डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं मसलन, मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना, मुख्यमंत्री अस्पताल प्रबंधन एवं अनुसंरक्षण योजना तथा आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में उधवा सीएचसी को नए भवन में अविलंब शिफ्ट करने तथा नए प्रभारी के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। सदर अस्पताल में ओपीडी संचालन को और अधिक सुचारू बनाने के साथ-साथ उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर के पूर्ण उपयोग पर बल दिया गया। अस्पताल में फिजियोथैरेपी वार्ड को एक सप्ताह के भीतर संचालित करने का निर्देश दिया गया। एसएनसीयू वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए सिविल सर्जन को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को ...