कौशाम्बी, अक्टूबर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट के सम्राट उदयन सभागार में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। बैठक में लापरवाही उजागर होने पर डीएम के तेवर तल्ख दिखे। इस दौरान उन्होंने जिले के पांच सीएचसी के बीसीपीएम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी व सहायक शोध अधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत लाभार्थियों एवं आशाओं के भुगतान की प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी सीएचसी प्रभारी से कहा कि भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाए। नियमित रूप से आशाओं के साथ बैठक कार्यों की समीक्षा की जाए। ठीक प्रकार से कार्य न करने वाली आशा के विरुद्ध कार्रवाई में लापरवाही पर सीएचसी प्रभारी कड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं बीसीपीएम कड़ा का वेतन रोकने के निर्देश दिए। सभी सीएचसी प्रभारी से कहा कि एएनसी रजिस्ट्रेशन के सा...