देवरिया, जनवरी 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को धन्वंतरि सभागार में कार्यकारी समिति की बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य सूचकांकों की रिपोर्ट दुरुस्त करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य केन्द्रों को मिलने वाली सेवाओं में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सीएमओ ने कहा कि सभी सीएचसी, पीएचसी और आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर शत प्रतिशत एनसीडी स्क्रीनिंग की जाए। प्रभारी चिकित्साधिकारियों सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव की संख्या बढ़ाने और लापरवाह आशा कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर उसकी रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया, जिससे कार्रवाई की जा सके। कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर सीएचओ व पीएसपी से सम्बंधित ब्लाकों में सीए...