बेगुसराय, अप्रैल 26 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला स्वयंसेवी महासंघ के सांगठनिक चुनाव को लेकर ब्लू क्रॉस बहुउद्देशीय सोसायटी के कार्यालय में बैठक हुई। अध्यक्षता संगठन के पूर्व चुनाव पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा ने की। बैठक में मुख्य रूप से सांगठनिक चुनाव को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। संगठन के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश पोद्दार ने बताया कि जिले की वैसे संस्था जो सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के अंतर्गत निबंधित हैं वैसी संस्था इस चुनाव में भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में भाग लेने के लिए पुरानी संस्था का नवीनीकरण और नई संस्था को 26 अप्रैल से से 11 मई तक सदस्यता सूची में नाम जोड़ने का काम किया जाएगा। इस चुनावी अभियान में पुराने और नए संस्था को जोड़ने की जवाबदेही माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार को दी गई। मीडिया प्रभारी क...