बेगुसराय, जून 2 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला स्वयंसेवी महासंघ के चुनाव में भाग लेने को लेकर सैकड़ो संस्थाओं ने अपने-अपने मतदाताओं की सूची के साथ संबंधित कागजात जमा कर दिया है। इसके साथ ही बेगूसराय जिला स्वयंसेवी महासंघ के अध्यक्ष, महासचिव, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तिथि की घोषणा निर्वाचन टीम के संयोजक प्रमोद कुमार झा ने कर दी है। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रपत्र के खरीदने की तिथि 05 जून से 08 जून संध्या 5:00 बजे तक रखी गई है। इसके साथ ही नामांकन की तिथि 06 जून से 08 जून संध्या 5:00 बजे तक रखा गया है। नॉमिनेशन के बाद नामांकन प्रपत्र की स्क्रूटिनी 9 जून को की जाएगी। इसके बाद नामांकन वापसी की तिथि 10 जून की संध्या तक रखी गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों की घोषणा 10 जून को की जाएगी। इसके साथ ही 15 जून प्रातः 8:00 बजे ...