कटिहार, सितम्बर 8 -- आजमनगर, एक संवाददाता। आजमनगर रोड रेलवे-स्टेशन में एक कार्यक्रम के दौरान जिला स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ की ओर से विधिवत रूप से मांग पत्र सौंप कर अपनी सारी समस्याओं से अवगत कराते हुए बिहार सरकार के समक्ष पहुंचाने एवं उसका निदान कराने के लिए अपील की है। जिलाध्यक्ष रिजवान अहमद एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक विशाल पोद्दार ने सांसद को बताया कि पूरे बिहार के स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी 27 अगस्त से प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ के अवहान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। दो बार पटना गर्दनीय बाग में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर सरकार से गुहार लगाई गई परन्तु हमारी मांर्गों को अबतक स्वीकारा नही गया है। जिला स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रिजवान अहमद ने बताया कि कटिहार जिला भी बिहार प्रदेश स्वच्छता प...