चाईबासा, नवम्बर 9 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्थापना सह स्क्रीनिंग समिति की बैठक हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, स्थापना उपसमाहर्ता कुमार हर्ष, जिला कोषागार पदाधिकारी सुमित कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में समिति के समक्ष संशोधित सुनिश्चित कैरियर प्रगति(एमएसीपी) का लाभ प्रदान करने हेतु लिपिक संवर्ग,राजस्व उप निरीक्षक संवर्ग,अनुसेवी संवर्ग के 82, सेव संपुष्टि प्रदान करने हेतु लिपिक संवर्ग ,राजस्व उप निरीक्षक संवर्ग,अनुसेवी संवर्ग के 46 तथा सहकारिता विभाग तहत संशोधित सुनिश्चित कैरियर प्रगति(एमएसीप...