भभुआ, मार्च 1 -- अधिकारियों व गणमान्यजनों ने बैठक में दिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दोनों दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम, स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में बैठक हुई, जिसमें बिहार दिवस तथा जिला स्थापना दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों पर अफसरों के साथ चर्चा की गई। बैठक में अपर समाहर्ता, प्रभारी जिला स्थापना शाखा, प्रभारी जिला सामान्य शाखा, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। पदाधिकारियों तथा गणमान्यजनों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। समारोह से पहले सरकारी कार्यालयों की साफ-सफाई, रंग-रोगन तथा महापुरुषों के स्मारक व प्रतिमाओं पर माल्यार्पण संबंधी निर्णय लिए गए। बैठक में कला एवं संस्कृति विभाग के ...