साहिबगंज, जून 19 -- साहिबगंज । जिला आयोजन स्थापना दिवस आयोजन समिति के चयन समिति की बैठक बुधवार को सकरुगढ़ स्थित प्रगति भवन में हुई। अध्यक्षता संयोजक डॉक्टर सच्चिदानंद ने की। चयन समिति के अध्यक्ष पर्यावरणविद नवल कुमार झा ने चयन समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से चयनित नाम की घोषणा की। अनिरूद्ध प्रभास को बाबू हरिश्चंद्र साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। भारतीय वायु सेवा से सेवानिवृत्ति के बाद भारतीय स्टेट बैंक में 10 सालों तक काम करने वाले जयदीप शेखर को साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए आचार्य शिववालक राय स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा इंटर कला में टॉपर देव तिवारी(शिक्षा) , निम्मी सिन्हा व एकता राय (कला)और योगेश यादव(खेल) को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया । साहिबगंज जिला स्थापना दिवस आयोजन समिति...