पूर्णिया, फरवरी 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला स्थापना दिवस के मौके पर आर्ट गैलरी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने मनमोहक कार्यक्रम पेश की। इसमें मुख्य रुप से किलकारी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इसमें कलाकारों ने अलग अलग कई नृत्य व गीत पेश किए। इस दौरान श्रोताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का खूब आनन्द लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से बच्चों ने बैंड पूर्णिया गान की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की। इनके अलावे कलाकारों ने क्रिएटिव नृत्य, बॉलीवूड नृत्य, रोप डांस, होली गीत, बाल केन्द्र की ओर से गणेश वन्दना, बैंड सांग, दुर्गा स्तुति, संथाली नृत्य, बेटा बचाओ और पूर्वी नृत्य का प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...