लोहरदगा, मई 15 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में बुधवार को लोहरदगा जिला स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को लेकर जिला के सभी कार्यालय प्रधान व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक जिला परिषद सभागार में हुई। 17 मई 2025 को जिला के स्थापना दिवस के मौके पर समाहरणालय के समीप मैदान में विकास मेला आयोजित होगा। इसमें विभिन्न विभागों को अपनी योजनाओं से सम्बंधित स्टाल लगाने का निर्देश दिया गया। सभी विभागों द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा। जिसकी सूची समर्पित करने का निर्देश दिया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। सभी विभागों विभिन्न जिम्मेवार...