जहानाबाद, अगस्त 7 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर 20 अगस्त को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय (सरकारी एवं निजी) के छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय कलाकार आमंत्रित हैं। स्क्रीनिंग टेस्ट 11 अगस्त को इनडोर स्टेडियम, अरवल में होगी। यह जानकारी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ. सुनेना कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त स्क्रीनिंग में चयनित प्रतिभागियों को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जाएगा। कलाकारों के लिए अपनी कला एवं प्रतिभा को जिले के मंच पर प्रस्तुत करने का अच्छा अवसर है। सभी संबंधित विद्यालयों, महाविद्यालयों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से अनुरोध है कि वे प्रतिभाशाली छात्रों को भाग लेने के लिए प्रेरित करें तथा समय पर...