बक्सर, मार्च 13 -- बक्सर। आगामी 17 मार्च को जिला स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों को जिले के विरासत स्थलों का परिभ्रमण कराया जाएगा। डीएम के निर्देशानुसार स्कूली बच्चों को सीताराम उपाध्याय संग्रहालय बक्सर, नवरत्नगढ़ किला नया भोजपुर एवं चौसा युद्ध स्थल के परिभ्रमण के लिए सम्बंधित विद्यालयों के प्रधान को निर्देशित किया गया है। परिभ्रमण कार्यक्रम के संयोजक एवं सीताराम उपाध्याय संग्रहालय के प्रभारी डॉ शिव कुमार मिश्र ने बताया कि यद्यपि सोमवार को संग्रहालय में साप्ताहिक अवकाश रहता है। लेकिन, जिला स्थापना दिवस को लेकर संग्रहालय खुला रहेगा। डॉ. मिश्र के अनुसार जिला के विरासत स्थलों के विषय में बच्चों को जानकारी देने के लिए अनेक शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। नवरत्न गढ़ किला नया भोजपुर की विरासत के की जानकारी देने के लिए अभिजीत कुमार (मध्य विद...