सीवान, दिसम्बर 2 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141 वीं जयंती व सीवान जिले का 53 वां स्थापना दिवस जिला प्रशासन के नेतृत्व में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इस मौके पर राजेंद्र उद्यान व जीरादेई स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। वहीं, जिला स्थापना दिवस से संबंधित कार्यक्रम शहर के गांधी मैदान में होगा। गांधी मैदान में संध्या 5 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बहरहाल, जिला प्रशासन के नेतृत्व में दोनों कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाने की सभी स्तर से तैयारी जा रही है। इस दिन जिला मुख्यालय में स्कूली बच्चों की गांधी मैदान से सुबह सात बजे शुरू होने वाली प्रभात फेरी गोपालगंज मोड़ स्थित राजेंद्र उद्यान में पहुंचकर संपन्न हो जाएगी।वहीं सुबह नौ बजे जीरादेई...