किशनगंज, जनवरी 14 -- किशनगंज। कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में 36वां जिला स्थापना दिवस, मकर संक्रांति महोत्सव एवं खगड़ा मेला महोत्सव-2026 का आयोजन शहीद अशफाक उल्ला खान स्टेडियम, किशनगंज में14 एवं 15 जनवरी 2026 को किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ 14 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम, खगड़ा किशनगंज में किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन एंकर तान्या सिन्हा एवं शैलेश कुमार के द्वारा किया जाएगा। 14 जनवरी 2026 को उद्घाटन के उपरांत दिन में जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा कला एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके साथ ही जिले के स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण की गई, जिसमें लगभग 60 स्थानीय कलाकारों का चयन कि...