गोपालगंज, अक्टूबर 5 -- शहर के आंबेडकर भवन में रंगारंग कार्यक्रम हुआ आयोजित डीएम और एसपी सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारी थे मौजूद गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को शहर के आंबेडकर भवन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम पवन कुमार सिन्हा और एसपी अवधेश दीक्षित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी और सूचना स्टॉल का डीएम ने निरीक्षण किया और उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। कलाकारों ने कव्वाली,कथक नृत्य व लोकगीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम के दौरान जिले के कई पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। व...