बिजनौर, अगस्त 26 -- बिजनौर में ग्रेट इंडियन एकेडमी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में यूनिवर्सल अकेडमी बिजनौर स्कूल ने ट्रॉफी अपने नाम की। स्कूल के प्रधानाचार्य डा. अनुज त्यागी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। ग्रेट इंडियन एकेडमी की ओर से आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को फुटबॉल मैच खेले गए। यूनिवर्सल अकेडमी स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता का मुकाबला यूनिवर्सल एकेडमी बिजनौर एवं मॉडर्न ऐरा पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। इसका समापन बड़े ही उत्साह और जोश के साथ किया गया। प्रतियोगिता में जिले की विभिन्न स्कूलों और क्लब टीमों ने भाग लिया और शानदार खेल का प्रदर्शन किया। यूनिवर्सल अकेडमी स्कूल की टीम ने रोमांचक मुकाबले खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल फिटनेस और खेल भावना का परिचय दिया।...