मधुबनी, जनवरी 7 -- मधुबनी, निज संवाददाता। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के जिला स्तर पर स्थानांतरण से जुड़ी शिकायतों के निष्पादन को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाने के बावजूद जिले में इन आदेशों का प्रभावी अनुपालन नहीं हो पा रहा है। इसका सीधा असर सैकड़ों शिक्षकों पर पड़ रहा है, जो आज भी अपने गृह प्रखंड या समीपवर्ती विद्यालय के बजाय 40 से 50 किलोमीटर या अधिक दूर विद्यालयों में सेवा देने को मजबूर हैं। अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग द्वारा 05 अगस्त 2025 को जारी पत्र में यह स्पष्ट किया गया था कि जिला के अंदर स्थानांतरण एवं पदस्थापन से जुड़ी शिकायतों का निष्पादन डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला स्थापना समिति द्वारा किया जाएगा। इसके बावजूद जिले में न तो नियमित रूप से समिति की बैठक हो रही है और न ही ई-शिक्षाकोष पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध निष्पादन ...