सहरसा, जुलाई 1 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण का आदेश निर्गत किया गया है। मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 1 अगस्त को निर्धारित है। वहीं दावा, आपत्ति प्राप्त करने की समय-सीमा 1 सितम्बर तक निर्धारित है। जिसके तहत डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला स्तर पर विशेष गहन पुनरीक्षण का पर्यवेक्षण कोषांग गठित किया गया है। जिसके नोडल पदाधिकारी उप विकास आयुक्त को बनाया गया है। वहीं कोषांग के सदस्य के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस एवं जिला कृषि पदाधिकारी को विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य ससमय गुणवत्तापूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाना का निर्देश दिया गया है। डीएम ने जारी पत्र में कहा कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से दैनिक प्रतिवेदन प्राप्त करते हुए जिला निर्वाचन क...