भागलपुर, अप्रैल 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर प्रमंडल के दोनों जिलों में जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में प्रखंड स्तर पर आयोजित कुकिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रसोइया समूह के बीच प्रतियोगिता होगी। इन तीनों समूहों से कुछ रसोइयों को चयनित करते हुए नए तीन समूह बनाकर प्रतियोगिता कराई जाएगी। प्रतियोगिता में मध्याह्न भोजन योजना का निर्धारित मेनू ही बनाया जाना है। इसको लेकर मध्याह्न भोजन निदेशक विनायक मिश्र ने भागलपुर समेत सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) को निर्देश दिया है। निदेशक ने कहा है कि प्रतियोगिता 15 मई से 30 जून के बीच आयोजित की जाएगी। इस क्रम में भागलपुर और बांका जिले के चार-चार प्रखंडों में इसका आयोजन होगा। साथ ही इस आयोजन के लिए विभाग की ओर से दोनों ...