बागेश्वर, सितम्बर 14 -- जिला खो-खो ऐसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय डिग्री कॉलेज खेल मैदान में ओपन पुरुष एवं महिला वर्ग की टीमों का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया। इस चयन प्रक्रिया का उद्देश्य आगामी राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का चयन करना था। बालक और बालिका वर्ग में कुल 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने चयनकर्ताओं के सामने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनाने की कोशिश की। राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन 21 और 22 सितंबर 2025 को चकलुआ, कालाढुंगी, जनपद नैनीताल में किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी वहां बागेश्वर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर जिला खो-खो ऐसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश सिंह धपोला ने बताया कि जिले में खो-खो प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। नियमित अभ्यास और...