लखीमपुरखीरी, जून 28 -- प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी पहल खेलो इंडिया का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की खेल प्रतिभा को निखारकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है, लेकिन लखीमपुर खीरी में यह मिशन बुनियादी ढांचे की कमी से जूझ रहा है। जिले के राजकीय और सहायता प्राप्त स्कूलों में खेल शिक्षकों की भारी कमी के चलते यह योजना सिर्फ कागज़ों तक सिमटती नजर आ रही है। शासन स्तर पर भले ही छात्रों को खेलों के लिए प्रेरित करने की कोशिशें की जा रही हों, लेकिन ज़मीनी हालात इसकी सच्चाई बयां कर रहे हैं। जिले के 51 राजकीय स्कूलों में महज दो खेल शिक्षकों की तैनाती की गई है, जबकि 45 सहायता प्राप्त स्कूलों में सिर्फ 22 शिक्षक कार्यरत हैं। इससे लगभग 30 से 35 हजार छात्र-छात्राओं की खेल शिक्षा प्रभावित हो रही है। राजकीय इंटर कॉलेज लखीमपुर और राजकीय बालि...